Mumbai Fire :Factory में लगी आग में दो लोगों के शव बरामद | वनइंडिया हिंदी

2019-12-28 127

The fire that broke out in Ghatkopar area of Sakinaka suburb of Mumbai late on Friday evening has been controlled. In this fierce fire, 30 to 35 shops have completely burnt down. Three people were missing since this fire incident. The bodies of one woman and one male have been recovered, while one person is still missing.

मुंबई के साकीनाका उपनगर के घाटकोपर इलाके में शुक्रवार शाम लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया है. इस भीषण अग्निकांड में 30 से 35 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. आग की इस घटना के बाद से तीन लोग लापता थे. इनमें से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक शख्स अब भी लापता है.

Videos similaires